×

Womens T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार तो कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, जानिए समीकरण

भारत जीत हासिल करता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे, वहीं अगर न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान के खिला मैच जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे, ऐसे में फैसला नेट रन रेट से होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 13, 2024 12:21 PM IST

शारजाह. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को महिला टी 20 विश्व कप के महत्वपूर्ण ग्रुप ए मुकाबले में जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा.

भारतीय टीम को पहले मैच में न्‍यूज़ीलैंड से करारी हार मिली थी, जिसके बाद उनका नेट रन रेट (एनआरआर) को ध्‍यान में रखते हुए जीत दर्ज करना अहम हो गया था. श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट बेहतर तो हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद दोनों टीमें के अंक बराबर है. बेहतर रन रेट के आधार पर भारत की टीम दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मामला नेट रन रेट का है, तो पहले तो भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया को न केवल हराने को देखेगी बल्कि नेट रन रेट में न्‍यूज़ीलैंड से आगे भी बढ़ना चाहेगी.

अगर भारत जीत हासिल करता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे, वहीं अगर न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान के खिला मैच जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे, ऐसे में फैसला नेट रन रेट से होगा और फिलहाल नेट रन रेट में भारत आगे है. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अब तक तीनों मुक़ाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है और उनकी सेमीफ़ाइनल में जगह लगभग पक्‍की है.

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ?

अगर टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया आज हरा देता है तो उसे दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए. न्यूजीलैंड की हार की स्थिति में तीनों टीमों (भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान) के चार-चार अंक होंगे. तीनों टीमों में भारत का रन रेट काफी बेहतर है, टीम इंडिया बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन:

भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, मगर रन रेट बेहतर नहीं कर सकी

श्रीलंका को 82 रन से हराकर टीम इंडिया ने नेट रन रेट को सुधारा

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड:

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

TRENDING NOW

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम : अलिसा हीली (कप्‍तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्‍ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्‍ड, तालिया मैक्‍ग्रा, सोफ़ी मोलिन्‍यू, बेथ मूनी, ऐलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, ताएला व्‍लेमिंक, जॉर्जिया वेयरहम