×

कुंबले के बाद अब इस दिग्गज कोच ने दी टीम इंडिया को विदेशी लीग में खेलने की सलाह

स्टीफन फ्लेमिंग का कहना ​​है कि भारत को अगले T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विदेशी लीग विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने पर विचार करना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 12, 2022 12:00 PM IST

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से टीम इंडिया बाहर होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की सलाह दी जा रही है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को सलाह दी कि युवा खिलाड़ियों को दुनिया भर की T20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत मिले। कुंबले की इस बात का समर्थन अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी किया है।

स्टीफन फ्लेमिंग का कहना ​​है कि भारत को अगले T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विदेशी लीग विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने पर विचार करना चाहिए। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खुलकर सामने आई जहां उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिग बैश लीग में खेलने वाले एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।

फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘इस पर विचार किया जा सकता है विशेषकर तब जबकि आप कमेंटेटरों से एडिलेड ओवल में हेल्स के अनुभव के बारे में सुनते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि वे खिलाड़ी जो विश्वभर में खेलते हैं उन्हें वास्तव में इन घरेलू टूर्नामेंट में खेल कर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल होता है और इसके बाद अधिक सहज होकर खेलते हैं।’’

TRENDING NOW

फ्लेमिंग ने कहा कि अगला टी20 विश्व कप दो साल में वेस्टइंडीज में होना है और भारतीयों का वहां लीग में खेलना बुरा विचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा,‘‘ कैरेबियाई प्रीमियर लीग अधिक महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि अगला विश्वकप कैरेबियाई क्षेत्र में खेला जाएगा। आप इस टूर्नामेंट में जितने खिलाड़ियों को खेलने भेजेंगे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा पता होगा और विश्वकप में इसका फायदा मिलेगा।’