×

ऐसे आदमी को कोच बनाओ जो टी20 की मांग को समझता हो... हरभजन ने सुझाए 2 नाम

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दो कोच रखने की बात कही है. हरभजन का मानना है कि टी20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच होना चाहिए. इसके पीछे की वजह भी इस महान स्पिनर ने बताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by CricBattle
Last Updated on - February 26, 2023 11:39 AM IST

नई दिल्ली: क्या भारतीय टीम को टी20 फॉर्मेट में अलग कोच की जरूरत है. या राहुल द्रविड़ को ही यह भूमिका निभाते रहना चाहिए. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की मानें तो अब वक्त आ गया है कि भारत को भी इंग्लैंड की राह पर चलना चाहिए. हरभजन का मानना है कि टी20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने दो नाम भी सुझाए हैं.

दि इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम आइडिया एक्सचेंज सेशन में हरभजन ने इंग्लैंड का उदाहरण दिया. हरभजन का मानना है कि वीरेंदर सहवाग या आशीष नेहरा को भारत की टी20 का कोच बनाया जाना चाहिए, जो ‘टी20 के कॉन्सेप्ट और मांग को अच्छी तरह समझते हैं.’

हरभजन ने कहा, ‘हां. आपके पास दो कप्तान होते हैं, तो आपके पास दो कोच भी हो सकते हैं. क्यों नहीं? कोई ऐसा जिसकी प्लानिंग अलग हो. जैसा इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैकलम के साथ किया है. वीरेंदर सहवाग या आशीष नेहरा ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं. नेहरा ने गुजरात टाइटंस और हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल में काम किया और पहली ही बार में गुजरात को चैंपियन बना दिया. तो, किसी ऐसे आदमी को लेकर आइए जो टी20 का कॉनसेप्ट समझता हो और खेल की मांग को जानता हो.’

हरभजन ने कहा, ‘कोच को पता होगा कि उसका फोकस टी20 क्रिकेट है. मान लीजिए अगर आशीष नेहरा टी20 कोच हैं, तो उन्हें पता होगा कि उनका काम भारतीय टीम को टी20 फॉर्मेट में चैंपियन बनाना है और राहुल द्रविड़ को पता होगा कि उन्हें कैसे भारत को टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल में नंबर वन बनाने पर काम करना है.’

हरभजन ने यह भी अनुरोध कि भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए थोड़ा और जुझारू रवैया दिखाना चाहिए.

TRENDING NOW

हरभजन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें थोड़ा और जुझारूपन दिखाना चाहिए. अगर आप टी20 में खेल रहे हैं तो आप वनडे मैच की तरह नहीं खेल सकते. अगर आप वनडे खेल रहे हैं तो आप टेस्ट मैच की तरह नहीं खेल सकते. आप चैंपियनशिप जीतने के लिए दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हो सकते. जब वर्ल्ड कप आपके सामने हो तो आपको कम से कम 8-9 खिलाड़ी एक ही समय पर अच्छा प्रदर्शन करने चाहिए. एक या दो खिलाड़ी आपको मैच जितवा सकते हैं लेकिन टूर्नमेंट आपको टीम ही जितवा सकती है.’