कोहली अगर झुकने और चलने के लायक हैं तो खेलें तीसरा टेस्ट

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है अगर कोहली 50 फीसदी भी फिट हो तो अगला मैच जरूर खेलें।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 14, 2018 6:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट हारने के बाद अब पांच मैचों की सीरीज हारने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली का चोटिल होना टीम की परेशानी को और भी बढ़ा रहा है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है अगर कोहली 50 फीसदी भी फिट हो तो अगला मैच जरूर खेलें।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी है। भारत को पहले मैच में 31 रन जबकि दूसरे में तो पारी और 159 रन की हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने धोखा दिया। पूरी सीरीज में सिर्फ विराट कोहली ही हैं जिनका बल्ला चला है ऐसे में भारत को सीरीज में बने रहना है तो उनका मैच में खेलना बेहद जरूरी है।

Powered By 

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर कोहली 50 फीसदी भी मैच फिट हैं तो उनको नॉटिंघम में मैदान पर उतरना चाहिए। गावस्कर ने कहा- ”कोहली को अपनी चोट का खुद ही आकलन करना पड़ेगा कि वो रिस्क लेने की हालत में हैं या नहीं। अगर मैं कप्तान होता तो चाहता कि कोहली मैच खेले भले ही वह 50 फीसदी फिट ही क्यों ना हों।”

आगे गावस्कर ने कहा, ”कोहली को तीसरा टेस्ट खेलना ही चाहिए अगर उनको झुकने या फिर चलने में परेशानी नहीं है तो। अंत में उनको ही यह तय करना है कि वह कितना दर्द सहन कर सकते हैं। मेरे लिए तो विराट कोहली को खेलना ही चाहिए।”