×

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टीम इंडिया को बताया बच्चा कहा- मर्दों से मुकाबला

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को बच्चा और इंग्लैंड को मर्दों की टीम बताया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 13, 2018 11:11 PM IST

भारतीय टीम के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिली लगातार दो हार ने आलोचकों को बोलने का मौका दे दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को बच्चा और इंग्लैंड को मर्दों की टीम बताया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में जुझारूपन के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह ‘मर्दों और बच्चों’ के बीच का मुकाबला हो गया है।

भारत को बारिश बाधित चौथे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 31 रन से हराया था। हुसैन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, ‘‘इंग्लैंड इन हालात में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन नजरें भारत पर होगी। उसकी गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और यह सीरीज रोमांचक रहनी चाहिए थी। इस समय तो यह मर्दों और बच्चों का मुकाबला बन गया है। भारत का ग्राफ गलत दिशा में जा रहा है।’’

भारतीय टीम पिछली तीन पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई ।

हुसैन ने कहा, ‘‘एजबस्टन टेस्ट में वे काफी समय दौड़ में थे लेकिन कोहली की कमर की चोट चिंता का सबब है। अश्विन की ऊंगली में भी चोट है। भारत के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं और बीच में कोई अभ्यास मैच भी नहीं है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कड़ा आत्ममंथन करना होगा। ड्रेसिंग रूम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत को संकट से निकालना होगा।’’