×

शिखर धवन के रवैये से नाखुश हैं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर का कहना था कि शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक ढलना ही नहीं चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 7, 2018 12:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से खासे नाराज हैं। एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले धवन ने बर्मिंघम टेस्ट में 26 और 13 रन की पारी खेली थी। गावस्कर उनके टेस्ट क्रिकेट में रवैये को लेकर नाखुश हैं।

पढ़ें: एशिया के बाहर शतक बनाने को तरस रहे शिखर धवन

गावस्कर का कहना था कि शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक ढलना ही नहीं चाहते हैं। उनका मानना है कि वह वैसे ही खेलेंगे जिससे उनको वनडे क्रिकेट में अब तक कामयाबी मिलती रही है। गावस्कर ने धवन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, वनडे में गलत शॉट खेलकर आप बच सकते हैं क्योंकि वहां आमतौर पर स्लिप में कोई कैच लेने के लिए नहीं होता। बल्ले का किनारा लेकर गेंद बाउंड्री के पार चली जाती है।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसे शॉट को खेलने का नतीजा सिर्फ अपना विकेट गंवाना होता है। ऐसी गेंद सीधा स्लिप फील्डर के हाथों में जाती है। जब तक एक खिलाड़ी अपने आप में मानसिक रूप से बदलाव नहीं करता तब तक विदेशी धरती पर लाल गेंद में उसको संघर्ष ही करना पड़ता है।

पढ़ें: धवन ने तोड़ा कोहली का भरोसा, लगातार चौथी पारी में फेल

TRENDING NOW

गौरतलब है इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच के दौरान शिखर धवन दोनों पारी में शून्य पर आउट हुए थे। पहली पारी में विकेटकीपर ने उनका कैच पकड़ा था जबकि दूसरी में वह बोल्ड हुए थे। बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी धवन पहली पारी में स्लिप में कैच आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में विकेटकीपर ने उनका कैच पकड़ा था।