×

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जायसवाल को मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होगा, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज छह फरवरी से खेली जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 18, 2025 3:31 PM IST

Champions Trophy India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई है. शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे. शनिवार को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में प्रेस कॉफ्रेंस में इसकी घोषणा की.

भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा मोहम्मद शमी भी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापस आए है. भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को भी मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे. वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं.

शुभमन गिल बने उप-कप्तान

शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में नजर आए थे.

जायसवाल को मौका, सिराज बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जायसवाल को मौका दिया गया है. जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस टीम में जगह नहीं बना पाए, उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. करुण नायर भी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे.

चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

बुमराह इंग्लैंड सीरीज से बाहर

बुमराह चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल

20 फरवरी- भारत vs बांग्लादेश

23 फरवरी- भारत vs पाकिस्तान

02 मार्च- भारत vs न्यूजीलैंड

TRENDING NOW

आठ टीमों के बीच होंगे 15 मुकाबले

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं, इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी शामिल है. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी आठ टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें तीन वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. 19 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, वहीं फाइनल 09 मार्च को खेला जाएगा.