×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को मिली जगह

टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 2, 2022 7:01 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि पहली बार मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह मिली है.

मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी प्रभावित कर रहे हैं. ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मो. सिराज और दीपक चाहर भी टीम का हिस्सा हैं.

टीम में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी मौका दिया गया है. वहीं बल्लेबाजी में रजत पाटीदार को भी पहली बार टीम में जगह दी गई है. मध्यक्रम में पाटीदार के अलावा अनुभवी श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज छह अक्टूबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच नौ अक्टूबर को रांची में, जबकि तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।