×

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, 22 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 11, 2016 4:16 PM IST

भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट में अभी नंबर 2 की पोजीशन पर है © AFP
भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट में अभी नंबर 2 की पोजीशन पर है © AFP

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कल भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति सोमवार को भारतीय टीम का चुनाव करेगी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच खेलने हैं। कल होने वाले सेलेक्शन में कई खिलाड़ियों के चयन पर नजर रहेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के को टीम में चुना जाएगा या नहीं ये सभी जानना चाहेंगे। साथ ही दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या नहीं इस पर भी सबकी नजरे रहेंगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे रोहित शर्मा कटघरे में होंगे, लेकिन रोहित के साथ सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है कप्तान विराट कोहली का सपोर्ट। ऐसे में उनके टीम से बाहर बैठने की उम्मीद बहुत कम है। अगर चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन दिलीप ट्रॉफी में उनकी शानदार बल्लेबाजी और भारतीय सरजमीं पर उनका बेहतरीन रिकॉर्ड उनको टीम में एक बार फिर से जगह दिलाएगा। हालांकि अगर उनको मौका मिलता है तो इस मौके को हर हाल में भुनाना होगा वरना वो खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर लेंगे। [Also Read: कप्तान के भरोसे के बगैर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा]

TRENDING NOW

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों गौतम गंभीर और मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह दी जा सकती है। गौतम गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर से भारतीय टीम में शामिल होने की अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुकी है।