×

Champions Trophy: गिल और शमी के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारत ने जीत के साथ किया आगाज

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज शानदार जीत के साथ किया है. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 20, 2025 10:27 PM IST

India Beat Bangladesh: भारत ने मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 101 रन) की परिस्थितियों के अनुकूल खेली गई संयमित शतकीय पारी की मदद से बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी.

गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है. उन्होंने अपने इस धीमे शतक के लिए 129 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे. उनके साथ केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने 87 रन की अटूट साझेदारी निभाई और छक्का जड़कर जीत दिलाई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन शमी (53 रन देकर पांच विकेट) की गेंदबाजी के सामने टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर हो गई.

TRENDING NOW

भारत ने रोहित शर्मा (41 रन) और गिल की तेज शुरूआत के बाद जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए. लेकिन फिर गिल और राहुल ने मिलकर 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. रोहित ने तेज शुरूआत की और जल्द ही वनडे में 11,000 रन पूरे किए. पर पावरप्ले के अंतिम ओवर में तास्किन अहमद की गेंद को हवा में उठाया और रिशाद हुसैन को आसान कैच दे बैठे जिससे उनकी 36 गेंद में सात चौके जड़ित पारी का अंत हुआ. हालांकि केएल राहुल ने अंत में टीम को संभाला और गिल के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई. भारतीय टीम को अब अपना अगला मुकबाला मेजबान पाकिस्तान से खेलना है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा.