×

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने कप्तान, IPL के स्टार प्लेयर्स को मिली जगह

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. वहीं, IPL 2024 में चमक बिखेरने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 24, 2024 6:54 PM IST

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने जिम्बाब्वे के दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है. शुभमन गिल को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में भाग लेने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे का दौरा करेगी. इस T20I सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होगा.

T20 WC टीम में से सिर्फ 2 को मिला मौका

T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में से सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है. बाकी के 13 खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, IPL 2024 में चमक बिखेरने वाले 5 नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है. रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रियान को सैयद मुश्ताक अली और IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया गया है. इस टीम में 5 नए चेहरे हैं जिसमें रियान पराग, तुषार देषशपांडे, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और ध्रुव जुरेल शामिल हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का कार्यक्रम

  • 6 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच हरारे में
  • 7 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मैच हरारे में
  • 10 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच हरारे में
  • 13 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 मैच हरारे में