×

जुलाई में वेस्टइंडीज दौरा करेगी भारतीय टीम

सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेलेंगे भारत और वेस्टइंडीज

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 25, 2015 8:21 PM IST

भारतीय टीम 2016 जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी © Getty Images
भारतीय टीम 2016 जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी © Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अपनी तल्खी को खत्म करते हुए वेस्टइंडीज के साथ क्रिकेट संबंधों को करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम 2016 में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर वेस्टइंडीज के साथ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी की भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के साथ अपने संबंधों को बहाल करते हुए एक टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हो गई है। यह दौरा आगामी जुलाई माह में हो सकता है। हांलाकि बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई आधाकारिक बयान नहीं दिया है।ALSO READ: 2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम 2014 सीरीज के दौरान सीरीज वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ पैसों के विवाद के चलते दौरा बीच में ही छोड़ कर वापस चले गए थे। जिसके बाद से बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के संबंधों में खटास आ गई थी और बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज को द्विपक्षीय सीरीज से निलंबित कर दिया था। हांलाकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के व्यवहार के लिये बीसीसीआई से माफी मांगते हुए अधूरे दौरे को पूरा करने की बात कही थी। ALSO READ: 2015 में भारतीय टीम के 5 यादगार लम्हों का वीडियो

TRENDING NOW

24 दिसंबर को बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत वेस्टइंडीज क्रिकेट संबंधों पर चर्चा हुई इस चर्चा में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अधूरे दौरे को पूरा करने के अलावा भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की बात भी की। इस मीटिंग के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ये जानकारी दी भारतीय टीम साल 2016 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। ALSO READ: जब मैकुलम ने पकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला कैच