×

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ जा सकेंगी उनकी पत्नियां, ब्रिटिश सरकार ने दी मंजूरी

ब्रिटिश सरकार ने टीम इंडिया के इस लंबे दौरे को देखते हुए खिलाड़ियो के साथ उनके परिजनों को इंग्लैंड आने की अनुमति दे दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 1, 2021 12:15 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. इस बार महिला और पुरुष टीमें एक साथ इस दौरे पर अपनी-अपनी तय सीरीज के लिए रवाना होंगी. कोविड- 19 प्रोटोकॉल (Health Protocol for Covid 19) के तहत दुनिया भर के देशों ने फिलहाल दूसरे देश के नागरिकों की यात्राओं पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने से पहले ब्रिटिश सरकार ने भारतीय खिलाड़ियों और उनके परिजनों को साथ आने की इजाजत दे दी है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेलेगी. इसके बाद वह 4 अगस्त से मेजबान (India vs England Test Series 2021) देश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम यहां एकमात्र टेस्ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी.

कई भारतीय खिलाड़ियों के पत्नी और बच्चे पहले से ही मुंबई में टीम के ही होटल में क्वॉरंटीन में हैं और अब ब्रिटिश सरकार की मंजूरी के बाद वह 3 जून को बाकी खिलाड़ियों के ही साथ इंग्लैंड रवाना हो सकेंगे. दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी पहले साउथम्पटन में क्वॉरंटीन में रहेंगे.

इसके बाद महिला टीम अपने एकमात्र टेस्ट के लिए ब्रिस्टल रवाना हो जाएगी. यहां 16 जून से भारत और इंग्लैंड की टीमें इस टेस्ट की शुरुआत करेंगी. पुरुष टीम साउथम्पटन में रहेगी क्योंकि उसे 18 जूने से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यहीं खेलना है.

TRENDING NOW

ईएसपीएन क्रिकइन्फो कि रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह तय नहीं हुआ है कि क्या भारतीय टीम इस दौरान यहां सख्त क्वॉरंटीन में रहेगी या फिर उसे प्रैक्टिस के लिए कुछ छूट मिलेगी, जैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को यह छूट मिली थी. हालांकि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि खिलाड़ियों को क्वॉरंटीन के दौरान अभ्यास की छूट मिल सकती है.