×

भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के कुसल परेरा

भारत और श्रीलंका टीमों के बीच 18 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

कुसल परेरा © Getty Images

पूर्व कप्तान और श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुसल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज नहीं खेल सकेंगे।

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 18 जुलाई से तीन वनडे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि ये सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन श्रीलंका खेमे में कोविड मामले सामने आने के बाद दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति से तय शेड्यूल को बदल दिया गया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘‘कुसल परेरा का भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होना तय है। उन्हें कंधे में चोट लगी है । टीम ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया। उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा।’’

IND vs ENG: काउंटी XI के खिलाफ भारत का प्रैक्टिस मैच, कब और कहां देखें LIVE Streaming

हालांकि परेरा अब कप्तान नहीं हैं, खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच सालाना कॉन्ट्रेक्ट को लेकर हुए विवाद के बाद दासुन शनाका को कप्तान की भूमिका दी गई है। हालांकि वो अब भी श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बने हुए हैं।

इसके अलावा, वो टीम के प्राथमिक विकेटकीपिंग विकल्प है, चूंकि निरोशन डिकवेला अभी भी डरहम में टीम बायो-बबल के अपने उल्लंघन के कारण निलंबित हैं। परेरा के साथ डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका की अनुपस्थिति का मतलब है कि श्रीलंका के पास अपने प्रमुख शीर्ष क्रम बल्लेबाज नहीं होंगे।

trending this week