×

दिव्‍यांश सक्‍सेना के शतक से भारत ने इंग्‍लैंड को दिया 279 रनों का लक्ष्‍य

मैच में कप्‍तान प्रियम गर्ग ने 51 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 9, 2019 9:15 PM IST

सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना के शतक की मदद से भारत अंडर-19 ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ आठ विकेट पर 278 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

सक्सेना ने 127 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 102 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान प्रियम गर्ग (51) और तिलक वर्मा (25 गेंदों पर 52) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड अंडर-19 की तरफ से जॉय इविसन और जार्ज बाल्डरसन ने तीन-तीन जबकि ब्लैक कुलेन ने दो विकेट लिये।

पढ़ें:- कीवी दिग्‍गज बोले- न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सफलता के पीछे है भारत का हाथ

भारतीय टीम ने टॉस स जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यशस्वी जायसवाल (11) और प्रग्नेश कनपिलेवार (24) जल्दी पवेलियन लौट गये। इसके बाद सक्सेना और गर्ग ने तीसरे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी की।

TRENDING NOW

तिलक वर्मा ने आखिरी क्षणों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये।