×

U19 Womens T20 World Cup: मलेशिया में भारत की बेटियों ने लहराया परचम, लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता

भारत के सामने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य था, भारत ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 2, 2025 3:24 PM IST

U19 Womens T20 World Cup 2025 Final: मलेशिया में टीम इंडिया की बेटियों ने देश का परचम लहरा दिया है. भारत ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व के फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा का अहम रोल रहा, जिन्होंने बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया. भारत ने इससे पहले 2023 में अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था.

भारत के सामने जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य था, भारत ने इस लक्ष्य को 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. गोंगाडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने जीते सभी मुकाबले :

भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया

भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 60 रन से जीत दर्ज की

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन से दी मात

भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया

फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट दी मात

82 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम

साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 82 रन (20 ओवर) के स्कोर पर ढेर हो गई. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज भारत के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. साउथ अफ्रीका के लिए मिके वान वूर्स्ट (23) टॉप स्कोरर रहीं. साउथ अफ्रीका के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके, जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.

भारत के लिए गेंदबाजी में गोंगाडी त्रिशा ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और पारुणिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट लिए. पारुणिका सिसोदिया ने चार ओवर में सिर्फ छह रन दिए. वहीं आयुषी शुक्ला ने चार ओवर में दो मेडन के साथ दो रन खर्च किए.

TRENDING NOW

भारत ने 11.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ जी. कमालिनी (06) का विकेट गंवाया. बॉलिंग में कमाल करने वाली गोंगाडी त्रिशा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. त्रिशा ने 33 गेंद में 44 रन नाबाद (08 चौके) और सानिका चाल्के के 22 गेंद में 26 रन (04 चौके) ने भारतीय टीम को 11.2 ओवर में जीत दिला दी.