This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
अफगानिस्तान की पहली पारी सस्ते में सिमटने पर फैंस ने यूं ली चुटकी
अफगानिस्तान की टीम अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 109 रन पर ढेर हो गई।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 5:15 PM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। विश्व की नंबर एक रैंक की भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चलने दिन और उन्हें पहली पारी में सस्ते में समेट दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर चुटकी लेनी शुरू कर दी।
Highest scorers in this match:
Afghanistan: 109
Shikhar Dhawan: 107
Murali Vijay: 105#INDvAFG— Silly Point (@FarziCricketer) June 15, 2018
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 27.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने शानदार शतक लगाए थे।
The pace at which Afghanistan are collapsing, I fear this Test match could get over today itself! Plenty of overs left to be bowled in the day! #INDvAFG — Arun Gopalakrishnan (@statanalyst) June 15, 2018
सोशल मीडिया टिवटर पर किसी ने लिखा कि ये मैच तो आज ही खत्म हो जाएगा जबकि किसी ने लिखा कि अफगानिस्तान की पूरी टीम ने 109 रन बनाए जबकि भारत की ओर से शिखर धवन ने अकेले 107 रन की पारी खेली।
You think it will finish today ? #IndvAfg — Vikram Sathaye (@vikramsathaye) June 15, 2018
अफगानिस्तान के पहली पारी में 6 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उनकी ओर से सबसे अधिक रन मोहम्मद नबी ने बनाए। नबी ने 44 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
Come on @ACBofficials Fight back strong guys Dont give up ! Its an experience phase for you guys fight strong #INDvAFG
— Sneha (@Shinde25sneha) June 15, 2018
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर अश्विन ने अफगानी बल्लेबाजों को खुलकर शॉट नहीं खेलने दिए।
Why are India enforcing the follow on? They all got plans tomorrow night or something? #INDvAFG
TRENDING NOW
— The Cricket Blog (@TheCricketBlog) June 15, 2018