×

अफगानिस्‍तान की पहली पारी सस्‍ते में सिमटने पर फैंस ने यूं ली चुटकी

अफगानिस्‍तान की टीम अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच की पहली पारी में महज 109 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 5:15 PM IST

अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम अपने डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। विश्‍व की नंबर एक रैंक की भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों की एक न चलने दिन और उन्‍हें पहली पारी में सस्‍ते में समेट दिया। अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर चुटकी लेनी शुरू कर दी।

बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर अफगानिस्‍तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 27.5 ओवर ही बल्‍लेबाजी कर पाई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने शानदार शतक लगाए थे।

सोशल मीडिया टिवटर पर किसी ने लिखा कि ये मैच तो आज ही खत्‍म हो जाएगा जबकि किसी ने लिखा कि अफगानिस्‍तान की पूरी टीम ने 109 रन बनाए जबकि भारत की ओर से शिखर धवन ने अकेले 107 रन की पारी खेली।

अफगानिस्‍तान के पहली पारी में 6 बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उनकी ओर से सबसे अधिक रन मोहम्‍मद नबी ने बनाए। नबी ने 44 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर अश्विन ने अफगानी बल्‍लेबाजों को खुलकर शॉट नहीं खेलने दिए।