×

पर्थ टेस्ट: कोहली-रहाणे की धमाकेदार साझेदारी, दूसरे दिन भारत 172/3

भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 277 रन बना लिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 15, 2018 3:42 PM IST

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की 90 रनों की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने मैच में मजबूत वापसी की। कप्तान कोहली 181 गेंदो पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं और रहाणे 103 गेंदो पर 51 रन बनाकर टिके हुए हैं। टीम इंडिया अब भी 154 रनों से ऑस्ट्रेलिया से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 2 विके लिए और जोश हेजलवुड ने एक सफलता हासिल की। दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 172/3 है।


तीसरा सेशन: टी ब्रेक के साथ 34वें ओवर में पैट कमिंस अटैक में आए। 36वें ओवर में कमिंस की दूसरी गेंद पर पुजारा चूके और गेंदबाज की ओर से एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की गई। जिसे फील्ड अंपायर ने नकारा, जिसके बाद टिम पेन ने डीआरएस लिया। लेकिन रीव्यू में साफ दिखा कि गेंद काफी ऊपर लगी थी और विकेट छोड़कर जा रही थी।

39वें ओवर में स्टार्क ने आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। ओवर की दूसरी गेंद पर अब तक खुशकिस्मत साबित हुए पुजारा आखिरकार गलती कर ही बैठे। फाइन लेग की तरफ शॉट खेलने के लिए पुजारा ने गेंद को हल्का सा फ्लिक किया लेकिन गेंद बीच में ना लगकर बल्ले के किनारे ले लगी और विकेटकीपर पेन ने शानदार कैच पकड़ा।

44वें ओवर में कमिंस के खिलाफ चौका लगाकर कोहली ने 109 गेंदो पर अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने 65वें ओवर में जोश हेजलवुड के खिलाफ दो लगातार चौके जड़े। पहले रहाणे ने ओवर की दूसरी गेंद पर खूबसूरत स्ट्रैट ड्राइव लगाई और फिर अगली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में कट लगाया। अगले ओवर में नाथन लियोन की गेंद पक एक रन के साथ रहाणे ने 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।


टी रिपोर्ट: सलामी बल्लेबाजी को जल्दी खोने के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की 62 रनों की साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने टी तक 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। दूसरा सेशन खत्म होने तक कोहली 37 और पुजारा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंच ब्रेक से वापस आते ही छठे ओवर में भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। जोश हेजलवुड के ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल भी मुरली विजय की तरह बोल्ड हो गए।

17 गेंदो पर 2 रन बनाकर राहुल पवेलियन लौटे और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। कोहली ने क्रीज पर आते ही अपने अंदाज में खूबसूरत चौके के साथ पारी की शुरुआत की

13 ओवर के बाद पेन नाथन लियोन को अटैक में लाए हैं। पुजारा और कोहली की साझेदारी 30 रन की हो चुकी है। नाथन लियोन और जोश हेजलवुड कोहली और पुजारा के खिलाफ लगातार मौके बना रहे हैं।


लंच रिपोर्ट: भारतीय पारी की शुरुआत करने मुरली विजय और केएल राहुल क्रीज पर आए हैं। पारी के तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने मुरली विजय को क्लीन बोल्ड किया। विजय गेंद की लाइन नहीं पढ़ पाए और बल्ला नीचे लाने में थोड़ी देर तक दी। गेंद बल्ले और पैड के गैप से मिलकर सीधा विकेट पर जा लगी। विजय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिसके साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले मार्कस हैरिस (70), एरोन फिंच (50), ट्रेविस हेड (58) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 326 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शानदार चार विकेट हॉल लिया और मेजबान टीम को 350 के आंकड़े तक पहुंचने से रोका। जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि मोहम्मद शमी का खाता खाली रहा।


पारी रिपोर्ट: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने दिन के अटैक की शुरुआत इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ की है। क्रीज पर कप्तान टिम पेन और पुछल्ले बल्लेबाज पैट कमिंस हैं। कोहली को ये ध्यान में रखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की निचला क्रम भारत जितना कमजोर नहीं है।

94वें ओवर में इशांत की पांचवीं गेंद पर दिन का पहला मौका बना। टिम पेन ने शॉर्ट कवर की तरफ गेंद खेलकर एक रन निकालने की कोशिश की लेकिन केएल राहुल तेजी से आगे आए और रन आउट का मौका बनाया लेकिन वो गेंद को समय पर पकड़ नहीं सके, जिससे कमिंस आसानी से क्रीज तक पहुंच गए।

99वें ओवर में गेंदबाजी अटैक में पहला बदलाव हुआ और शमी की जगह उमेश यादव आए। 105वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। यादव की शानदार गुड लेंथ गेंद ने पैट कमिंस का ऑफ स्टंप्स उड़ा दिया और इसी के साथ कमिंस और पेन की 69 रनों की साझेदारी टूटी।

106वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टिम पेन को चलता किया। पेन ने एलबीडबल्यू फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में वो आउट ही रहे।

 109वें ओवर में इशांत अटैक में वापस आए और ओवर की दो गेंदो पर दो लगातार विकेट लेकर इशांत ने ऑस्ट्रेलिया को 326 पर समेटा। ओवर की दूसरी गेंद पर इशांत ने स्टार्क को रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया और अगली गेंद पर नए बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ भी वही एक्शन रीप्ले हुआ। पंत ने दो शानदार कैच लिए और इशांत ने 4 विकेट हॉल पूरा किया।


पहले दिन का खेल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।

दिन का खेल समाप्त होने तक पैट कमिंस (11) और कप्तान टिम पेन (16) नाबाद रहे। इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

TRENDING NOW

भारत के लिए इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट लिए हैं। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है।