×

पर्थ टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी की

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 140 पर ऑलआउट कर 146 रनों से पर्थ टेस्ट जीता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 18, 2018 9:21 AM IST

पर्थ टेस्ट के आखिरी दिन 287 के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 140 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने 146 रनों से दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।


भारतीय पारी (आखिरी दिन): पांचवें दिन का पहला झटका भारत को मिशेल स्टार्क ने दिया। स्टार्क ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हनुमा विहारी को मार्कस हैरिस के हाथों आउट कराया। अब रिषभ पंत पर पुछल्ले बल्लेबाजों से साथ बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी है।

51वें ओवर में स्टार्क ने पंत के लिए एक खास फील्ड सजाते हुए एक फ्लोटिंग थर्ड मैन फील्डर लगाया। 54वें ओवर में नाथन लियोन ने रिषभ पंत को आउट किया। ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने आगे बढ़कर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया। लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा और भारत का सातवां विकेट गिरा।

ड्रिंक्स ब्रेक से ठीक पहले 55वें ओवर में स्टार्क ने भारत को आठवां झटका दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव बोल्ड आउट हुए और इसी के साथ भारत का आठवां विकेट  गिर गया।

ब्रेक के बाद 56वें ओवर के लिए पैट कमिंस अटैक में वापस आए। इशांत के साथ शमी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं। ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने इशांत को टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया और भारत को नौवा झटका दिया।

56वें ओवर की आखिरी गेंद पर नए बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को कैच आउट करने के साथ ही कमिंस ने टीम इंडिया को 140 पर समेट दिया।


चौथे दिन का खेल: पर्थ टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य है, और पास में केवल पांच विकेट। हालांकि टीम इंडिया की परेशानी इससे कहीं ज्यादा बड़ी है क्योंकि उनकी बल्लेबाज केवल नंबर छह तक सीमित है। क्रीज पर मौजूद हनुमा विहारी और रिषभ पंत के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक भी बल्लेबाज नहीं है।

नाथन लियोन के शानदार स्पेल के दम पर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी ऑस्ट्रेलिया केवल दो और विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद तोड़ सकती है। आखिरी दिन पर्थ के नए स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों को राहत नहीं देगी।

TRENDING NOW

आखिरी दिन टीम इंडिया 112/5 के अपने स्कोर से आगे खेलेगी। पंत (9) और विहारी (25) अपनी साझेदारियों को आगे बढ़ाएगी। चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली।