×

जानें ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पांड्या किस चीज को कर रहे हैं मिस

पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasha Stankovic) ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 28, 2020 7:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) को याद कर रहे हैं। पांड्या ने बात संवाददाता सम्मेलन में कही। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस समय वनडे सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का पहला वनडे भारत हार चुका है। इस मैच में भारत की ओर से पांड्या ने सर्वाधिक 90 रन की पारी खेली।

IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: कब-कहां और कैसे देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की Online स्ट्रीमिंग और Live Telecast

हार्दिक ने कहा है कि पिता बनने के बाद उनके लिए जीवन के प्रति नजरिया बदल गया है। पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था।

सीरीज के पहले वनडे के बाद संवाददाता सम्मेलन में पांड्या ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है।

‘बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोहली की टीम को धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत’

TRENDING NOW

पांड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं। बकौल पांड्या, ‘मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।’