×

...तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा, यह है बड़ी वजह

रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में हैम्स्ट्रिंग और कन्कशन चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 7, 2020 5:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में चुने गए ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा को कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान हैम्स्ट्रिंग और कन्कशन चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम तीन सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी है. इसी के चलते उनका पहला टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

यह भारतीय ऑलराउंडर अपने 50वें टेस्ट मैच से सिर्फ 1 मैच दूर है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेलना है, जो पिंक बॉल यानी डे-नाइट टेस्ट (India vs Australia Day Night Test at Adelaide) होगा.

3 सप्ताह के जरूरी आराम के चलते जडेजा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. अगर उनकी हैम्स्ट्रिंग कि चोट गंभीर हुई तो यह भी संभव है कि वह सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच जो कि बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा उसमें भी नहीं खेल पाएंगे. यह टेस्ट मैच मेलबर्न में आयोजित होगा.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘आईसीसी कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को 7 से 10 दिन आराम दिया जाता है, जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह असंभव है कि अभ्यास मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे.’

माना जा रहा है कि कन्कशन (Concussion) से ज्यादा हैम्स्ट्रिंग चोट (Hamstring Injury) के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है. भारत A और आस्ट्रेलिया A के बीच पहले अभ्यास मैच की कमेंट्री के दौरान एक कमेंटेटर ने जडेजा की चोट पर चर्चा करते हुए कहा कि कन्कशन के कारण वह 3 सप्ताह खेल से बाहर रहेंगे. बोर्ड के सूत्र ने हालांकि बताया कि वह कन्कशन से उबर रहे हैं लेकिन हैम्स्ट्रिंग से ठीक होने में समय लग सकता है.

TRENDING NOW

इनपुट: भाषा