×

India vs Australia 2nd ODI: मैच के बीच में ही KL Rahul ने एरोन फिंच से लिए ऐसे मजे, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - November 29, 2020 3:25 PM IST

Cricket Viral Video Today: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2nd ODI) के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे सिडनी में खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए. उसकी ओर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सीरीज में लगातार दूसरा जबकि भारत के खिलाफ वनडे में ओवरऑल पांचवां शतक जड़.

ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) 83 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 60 रन का योगदान दिया. मार्नश लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट हुए जबकि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 63 रन पर नाबाद लौटे. मैच के दौरान फिंच और केएल राहुल (KL Rahul) को क्रीज पर मस्ती करते हुए देखा गया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में जब भारतीय पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने फुल टॉस गेंद फेंकी तो फिंच उसे खेल नहीं पाए और गेंद सीधे उनकी पेट में जा लगी. इसके बाद फिंच को दर्द से कराहते देखा गया और वह कुछ देर के लिए नीचे झुक गए. इसके बाद विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे केएल राहुल ने उन्हें गुदगुदाने की कोशिश की लेकिन फिंच ने  हंसते हुए उन्हें खुद से दूर किया. सैनी की इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया.

फिंच उस समय 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने वनडे करियर का 28 वां अर्धशतक जड़ा. फिंच ने अपनी अर्धशतकी पारी के दौरान 69 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया.