×

AUSvIND: सिडनी वनडे में एक साल बाद गेंदबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या; जानें कैसा रहा प्रदर्शन

पीठ की सर्जरी के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 29, 2020 1:27 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम मैनेजमेंट के सामने एक ही सवाल था- आखिरी इस टीम का छठां गेंदबाज है? इसका जवाब सिडनी में हुए दूसरे वनडे में देखने को मिली जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक साल के बाद गेंदबाजी करने उतरे।

पहले मैच के बाद पांड्या ने कहा था कि वो ‘महत्वपूर्ण’ मैचों में और सही समय पर गेंदबाजी करेंगे, शायद उनका सही समय आज के मुकाबले में ही थी। बता दें कि इस मैच में पांड्या ने सितंबर 2019 के बाद पहली बार गेंदबाजी की।

गेंदबाज पांड्या का रिपोर्ट कार्ड

पांड्या ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 36वें ओवर में अटैक में आए, जब सामने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने गेंदबाजी कर रहे थे। अपने पहले ओवर में पांड्या ने मात्र 5 रन दिए। 38वें ओवर में पांड्या अपना स्पेल जारी रखेंगे, एक बार फिर धीमी गेंदो का इस्तेमाल कर उन्होंने मात्र चार रन गए।

दो ओवर लगातार डालने के बाद कप्तान ने पांड्या को ब्रेक दिया और फिर 42वें ओवर में उन्हें वापस लाए, जहां उन्होंने टीम इंडिया को स्मिथ का अहम विकेट दिलाया। ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अगली गेंद पर पांड्या ने शतक बना चुके स्मिथ को चलता किया। पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर एक विकेट लिया।

TRENDING NOW

आईसीसी टी20 विश्व कप में 10 महीने का समय बचा है, ऐसे में पांड्या का फिर से गेंदबाजी शुरू करना टीम इंडिया के अच्छा संकेत है। पांड्या ने पिछले साल अक्टूबर में यूके में पीठ की सर्जरी कराई थी। उन्हें 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से बैक इंजरी की समस्या थी। सर्जरी के कारण वो करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे। आईपीएल 2020 के दौरान भी पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले थे।