×

India vs Australia 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 5, 2020 5:46 PM IST

India vs Australia 2nd T20 Match Preview: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के इरादे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उतरेगी. 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. हालांकि इस मैच में भारत को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जिन्होंने पहले वनडे में शानदार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पहले टी20 में जडेजा को सिर में चोट लगने के बाद ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये . भारत को निचले क्रम पर जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खलेगी लेकिन इस प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है.

जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. कोहली हालांकि उम्मीद कर रहे होंगे कि शीर्ष पांच बल्लेबाज ही इतना अच्छा प्रदर्शन करें कि निचले क्रम तक पहुंचने की जरूरत ही नहीं पड़े.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान एरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों. डार्सी शॉर्ट पहले टी20 मैच में सहज नहीं दिखे और चहल ने उनकी कमजोरियां भांपकर आफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की. स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के महान बल्लेबाज हैं लेकिन टी20 में उसे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते .

ग्लेन मैक्सवेल की भी कमजोरियां है जो आखिरी वनडे और पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ने उजागर की.

संभावित टीमें :

भारत 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर .

ऑस्ट्रेलिया 

TRENDING NOW

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा.