×

India vs Australia, 3rd ODI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम ने राजकोट वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2020 1:12 PM IST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलुरू में हो रहे तीसरे वनडे मैच में कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता। फिंच ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फिंच ने बताया की टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। केन रिचर्डसन की जगह जॉश हेजलवुड को मौका मिला है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।

कप्तान फिंच ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, ये अच्छा विकेट है। उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर बनाकर बाद में उसे डिफेंड कर सकेंगे। स्थिति और इतिहास के हिसाब से ये अच्छा फैसला है। उम्मीद है कि हमें स्कोर बचाते समय शुरुआती विकेट मिलेंगे और भारतीय मध्य क्रम को ला सकेंगे।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा