×

धोनी की गैर मौजूदगी में रिषभ पंत देंगे विश्व कप के लिए ऑडीशन

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 9, 2019 3:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान सभी की नजरें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर लगी होंगी जो महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में विश्व कप टीम के लिए अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे। कप्तान विराट कोहली विश्व कप के सभी संभावित खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते टीम मैनेजमेंट बाकी दो मैचों में उन्हें उतार सकता है।

टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी को सीरीज के आखिरी दो मैचों में के लिए आराम दिया जा सकता है और पंत को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका मिला है। इससे पहले पंत स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे लेकिन मोहाली वनडे में उन्हें विकेटकीपिंग का मौका भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: राहुल त्रिपाठी की कप्तानी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने बंगाल को हराया

भारत की प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी की जगह उतारा जाएगा।। शमी को तीसरे मैच के दौरान पैर में चोट लगी थी। उन्हें एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है।

कोहली ने तीसरे वनडे के बाद कहा था, ‘‘अगले दो मैचों में टीम में कुछ बदलाव होंगे। इसका लक्ष्य लड़कों को मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है और वे भी विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करना चाहेंगे।’’

भारतीय खेमे की चिंता शीर्षक्रम का प्रदर्शन है क्योंकि कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। कोहली ने तीन मैचों में दो शतक समेत 283 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर केदार जाधव है जिनके खाते में 118 रन गए हैं। रोहित शर्मा तीन पारियों में 51 रन ही बना सके जबकि चौथे नंबर पर अंबाती रायुडू ने 33 रन बनाए। शिखर धवन ने तीन मैचों में 22 रन ही जोड़े हैं। धवन और रायुडू का फार्म चिंता का सबब है हालांकि दोनों का विश्व कप खेलना लगभग तय है।

ये भी पढ़ें: राहुल त्रिपाठी की कप्तानी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने बंगाल को हराया

बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि दो मैचों के बीच कम अंतर होना अच्छा ही रहा। उन्होंने कहा, ‘‘कई बार ये अच्छा होता है कि दो मैचों के बीच इतना कम अंतर है। ऐसे में खिलाड़ियों को ज्यादा सोचने का समय नहीं मिलता। मुझे खुशी है कि अगला मैच रविवार को है।’’

TRENDING NOW

कोहली आमूलचूल बदलाव के पक्षधर नहीं है लेकिन केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। देखना ये है कि वो धवन की जगह लेते हैं या रायुडू की। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा भारत के लिए चिंता का सबब हो सकते हैं जिन्होंने कई बार धोनी और कोहली के विकेट लिए हैं।