×

पहले दिन 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव शुरुआती ओवरों में थे 'परेशान'

कुलदीप यादव डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन भारतीय गेंदबाज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Mar 25, 2017, 05:21 PM (IST)
Edited: Mar 25, 2017, 06:52 PM (IST)

कुलदीप यादव © IANS
कुलदीप यादव © IANS

अपने डेब्यू में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव दुनिया के तीसरे चाइनामैन गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ये कारनामा साल 1935 में फ्लीटवुड स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वहीं 2016 में श्रीलंका के लक्षन संदाकन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। कुलदीप ने अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में डेविड वॉर्नर को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन 300 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप अपनी सफलता से काफी खुश नजर आ रहे थे।

उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “मैं बहुत खुश हूं और ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। टेस्ट मैच क्रिकेट खेलना और इस तरह प्रदर्शन करना मैं इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकता। मैं शुरुआती ओवरों में फाइन लेग में फील्डिंग कर रहा था और उस वक्त मैं परेशान था। लेकिन बाद में मुझे सब ठीक- ठाक लगने लगा जैसे मैं कोई रणजी मैच खेल रहा हूं। पिछले कुछ महीनों से मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहा था जिससे मुझे गेंदबाजी में खासी मदद मिली है। पिछले महीने मैं अनिल कुंबले और विराट कोहली के साथ था और वो मुझे नेट में हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। बैटिंग करने के लिए विकेट बहुत अच्छा था। मैंने सिर्फ विकेट टू विकेट गेंदबाजी की और वेरिएशन का इस्तेमाल किया। मैं अपनी गेंदों की वेरिएशन(विविधताओं) पर तब से ही काम कर रहा था जबसे मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है। [भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…]

TRENDING NOW

“मैंने रॉन्ग वन्स, फ्लिपर और चाइनामैन पर अच्छी मेहनत की है। हैंड्सकॉम्ब की विकेट किसी पुरस्कार की तरह था। मैंने उनके लिए एक प्लान तैयार किया था। मैंने उन्हें दिखाया कि मैं रॉन्ग वन गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन मैंने चाइनामैन डाल दी। मैं जानता था कि मैक्सवेल मेरी गेंद पर प्रहार करेंगे इसलिए मैंने एक लाइन में गेंदबाजी की, वह इसलिए क्योंकि मैं उन्हें असहज महसूस कराना चाहता था।”