×

पेन ने गेंदबाजी कोच डेविड सेकर से 'मतभेदों' के दावे को किया खारिज

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी कुछ योजनाएं गलत हो गई थीं लेकिन असहमति जैसी चिंता की कोई बात नहीं थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 04, 2019, 04:47 PM (IST)
Edited: Jan 04, 2019, 04:48 PM (IST)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के दावों के विपरीत शुक्रवार को कहा कि चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन उनके और उनके गेंदबाजों के बीच सुझावों को लेकर कोई मतभेद नहीं थे।

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 622 रन पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद  हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी कुछ योजनाएं गलत हो गई थीं लेकिन असहमति जैसी चिंता की कोई बात नहीं थी।

पढ़ें: ’90 पर पहुंचकर नर्वस था क्योंकि विंडीज के खिलाफ 92 रन पर आउट हुआ था’

पेन ने कहा, ‘हम हमेशा मैच के बाद चर्चा करते हैं लेकिन मतभेद हों, ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि हम काफी स्पष्ट थे कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। कल दोपहर और सच कहूं तो शायद सुबह में पहले घंटे और फिर लंच के बाद पहले घंटे में, हम योजना में थोड़े गलत रहे।’

उन्होंने कहा, ‘कभी कभार यह ऐसा लग सकता है (कि ये मतभेद हों) लेकिन हम जानते हैं कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी कभार आप अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर पाते और ऐसा ही हुआ।’

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन सबकुछ होगा पिंक

जब टीम अच्छा नहीं करती है तो आलोचनाओं की उम्मीद होती ही है। उन्होंने कहा, ‘जब आप खेल के शीर्ष स्तर पर खेल रहे होते हो और फिर आप ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा कि आपको करना चाहिए तो आलोचना होती ही है। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं, हम सभी ने इसकी उम्मीद की थी और हम सभी इसके आदी भी हैं।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)