×

अभ्यास करते समय फिसले एडम जम्पा को देख हंस पड़े एश्टन एगर

नेट में पैर फंसने की वजह से जम्पा जमीन पर गिए गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Sep 16, 2017, 12:01 PM (IST)
Edited: Sep 16, 2017, 12:02 PM (IST)

एश्टन एगर-एडम जम्पा  © Getty Images
एश्टन एगर-एडम जम्पा © Getty Images

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच रविवार यानि कि कल चेन्नई में खेला जाना है। मेहमान टीम पहले मैच के लिए जोरदार तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम काफी पहले से ही चेन्नई पहुंच गई थी और लगातार अभ्यास कर रही है। आज नेट में अभ्यास करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा गिर पड़े और उन्हें देखकर साथी खिलाड़ी एश्टर एगर जोर जोर से हंसने लगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया।

दरअसल गेंद डालते समय जम्पा का पैर नेट में फंस गया, वह संभल नहीं पाए और नीचे गिर पड़े। एश्टन जो कि ये सब रिकॉर्ड कर रहे थे, उन्हें देख कर हंस पड़े। एश्टन ने जम्पा से कहा, “ये फिल्म पर रिकॉर्ड हो गया।” हालांकि जम्पा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जम्पा इस दौरे पर कंगारू टीम के प्रमुख स्पिनरों में से एक हैं। जम्पा आईपीएल के दौरान भारत में गेंदबाजी कर चुके हैं और उन्हें यहां की स्थिति का अच्छा अनुभव है। पिछले एक साल में जम्पा ने 24 वनडे में 36 विकेट लिए हैं, वहं 10 टी20 मैचों में उनके नाम 14 विकेट हैं। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे रिस्ट स्पिनर कमाल दिखा रहे हैं, ऐसे में जम्पा इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं। [ये भी पढ़ें: शिखर धवन के पहले 3 वनडे में नहीं खेलने से खुश हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम]

एगर का भी यही मानना है, उन्होंने कहा, “रिस्ट स्पिनर सीमित ओवर के क्रिकेट में टीम के अहम होते हैं क्योंकि वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकते हैं। शाम के समय रॉन्ग वन गेंदो को पढ़ना बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। वह विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। जम्पा के पास स्लाइडर और रॉन्ग वन गेंदो के साथ कई वेरिएशंस हैं। वह जानते हैं कि उसे कैसे इस्तेमाल करना है, देखा होगा कि बल्लेबाज उनके खिलाफ कैसे खेलते हैं।”