×

India vs Australia: टीम इंडिया की जीत पर खुश हुए दादा, खिलाड़ियों को 5 करोड़ बोनस देगा BCCI

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर मे हराने के क्या मायने है यह बात हर क्रिकेट प्रेमी को बखूबी पता है. कंगारू टीम जीत के लिए खेलती है और अपने घर में तो उसकी जीत का यह जुनून 7वें आसमान पर होता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने उतरी टीम इंडिया एक अलग ही चुनौती से जूझ...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2021 2:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर मे हराने के क्या मायने है यह बात हर क्रिकेट प्रेमी को बखूबी पता है. कंगारू टीम जीत के लिए खेलती है और अपने घर में तो उसकी जीत का यह जुनून 7वें आसमान पर होता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने उतरी टीम इंडिया एक अलग ही चुनौती से जूझ रही थी. एक के बाद उसके लगभग सभी खिलाड़ी चोटिल हो गए. लेकिन इसके बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये बोनस देने का ऐलान किया है.

जैसे ही गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने मैच के 5वें दिन अंतिम क्षणों में मैच में जीत अपने नाम की. तो बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों पर इनाम की बौछार करने में देर नहीं लगाई. BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए यह घोषणा की कि बोर्ड टीम इंडिया को इस जीत के लिए 5 करोड़ रुपये बतौर बोनस देगा.

https://twitter.com/SGanguly99/status/1351439593917173760?s=20

TRENDING NOW

अपने ट्वीट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लिखा, ‘कभी न भूलने वाली जीत… ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना और इस अंदाज में टेस्ट सीरीज जीतना… भारतीय क्रिकेट इतिहास में इसे हमेशा ही याद किया जाएगा… बीसीसीआई टीम के लिए 5 करोड़ रुपये बोनस की घोषणा करता है.. इस जीत का मूल्य किसी भी नंबर से कहीं आगे है.. इस दौरे पर जाने वाले हर खिलाड़ी को सलाम..’