×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार बैठेंगे बाहर !

एडिलेड में पिच पर घास होगी जिसे देखते हुए टीम इंडिया की तिकड़ी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने जमकर तैयारी की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 4, 2018 5:30 PM IST

एडिलेड टेस्ट से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है। एडिलेड में पिच पर घास होगी जिसे देखते हुए टीम इंडिया की तिकड़ी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने जमकर तैयारी की है।

एडिलेड के पिच क्यूरेट ने मैच से पहले ही यह साफ कर दिया है कि पिच पर घास होगी। घास के होने की वजह से तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा। भारतीय टीम ने पिछली विदेशी सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर होगी। भुवनेश्वर कुमार के पहले मैच में खेलने की उम्मीद कम नजर आ रही है। मंगलवार को नेट प्रैक्टिस की तस्वीर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने भी इस तरफ इशारा किया।

तस्वीर में सबसे पहले जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं उसके बाद इशांत शर्मा हैं और सबसे अंत में मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते दिखाया गया है। इस तस्वीर के उपर लिखा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक्शन में पेस बैटरी।

पढ़ें:-  VIDEO: मोहम्मद शमी के बाउंसर पर चित हुए कप्तान कोहली

TRENDING NOW

इस तस्वीर में भुवनेश्वर कुमार नजर नहीं आ रहे हैं जिससे यह साफ हो जाता है कि पहले मैच में शायद ही उनको जगह दी जाए। गौरतलब है इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भुवनेश्वर चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनको भारत लौटना पड़ा था।