×

पूर्व भारतीय पेसर प्रवीण कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी को किया उजागर

प्रवीण ने उस मैच में 46 रन देकर चार विकेट लिए थे जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 22, 2020 8:26 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की ट्राई सीरीज जीत को याद करते हुए कहा कि वह बल्लेबाज के पैर और बॉडी लैंग्वेज को देख समझ जाते थे कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है.

भारत को सीबी सीरीज जीतने के लिए तीन में से दो फाइनल जीतने थे.  पहला मैच उसने जीत लिया था.  दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शानदार 91 रनों की पारी के दम पर उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था.  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी लाइन अप थी उसे देखते हुए यह लक्ष्य कम था.

प्रवीण ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाजों- एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के विकेट लिए थे.  वहां से भारतीय टीम कभी वापसी नहीं कर सकी और भारत ने 9  रन से मैच अपने नाम किया.

प्रवीण ने आईएएनएस से कहा, ‘मैं आपसे यह कह सकता हूं कि मैं बल्लेबाज के पैर और शारीरिक भाषा से उसको परख सकता हूं. उस समय (ब्रिस्बेन 2008) मैं बस उस कला को दर्शा रहा था जो मेरे पास थी. ”

प्रवीण ने उस मैच में 46 रन देकर चार विकेट लिए थे जिसके कारण वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.  प्रवीण ने कहा कि उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की मदद से बल्लेबाजों को लेकर होमवर्क किया था.

उन्होंने महानतम बल्लेबाजों में से एक और आस्ट्रेलिया के उस समय के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के खिलाफ बनाई गई रणनीति के बारे में कहा, ‘गिलक्रिस्ट ऊपर वाली गेंद को सही से  नहीं खेलते थे.  पोंटिंग के बारे में कहते थे कि वह अच्छा पुल मारता है.  इसलिए मैंने कहा इसको पुल पर ही निकालना है. ‘

उन्होंने कहा, ‘एक इंसान की ताकत होती है वो उसकी कमजोरी भी होती है.  मैंने छोटी गेंदें फेंकी, उन्होंने पुल की और शॉर्ट मिड ऑन पर कैच हो गया.  मैंने पोंटिंग को तीन बार आउट किया.  एक बार नागपुर में, वहां उसे पता था कि गेंद पैड पर पड़ी तो आउट है.  यह बल्लेबाज को जानने की बात होती है.  आप बल्लेबाज को उसके खेलने के तरीके से जान सकते हो.  आपको उसके लिए दिमाग की जरूरत है.  पोंटिंग के मामले में मैंने सोचा कि मैं शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करता हूं. ‘

प्रवीण हालांकि क्लार्क को आउट करने में भाग्यशाली साबित हुए थे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैंने गेंद दबाई (बाउंस कराने की कोशिश) और वो बैठ गई (नीची रह गई).  मैं वहां थोड़ा भाग्यशाली रहा.  पिच ने मुझे इसमें मदद की.  लेकिन मैंने जिस तरह से गिलक्रिस्ट को आउट किया उस पर मुझे गर्व है.  जब गेंदबाज अपने हाथ और दिमाग का इस्तेमाल करता है, वह सोकर उठने के बाद भी गेंदबाजी कर सकता है.  आप स्वाभाविक तौर पर गुडलैंग्थ गेंद पर ही गेंदबाजी करोगे.  भगवान की कृपा से मैंने इतना अभ्यास किया था कि अगर मैं सोकर भी आऊंगा तो गेंदबाजी कर सकता था.’