×

India vs Australia: रोहित की चोट पर बोले विराट कोहली- हमें अभी तक कुछ क्लियर नहीं

कैप्टन विराट कोहली ने कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा होंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी तक साफ नहीं हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 26, 2020 8:00 PM IST

टीम इंडिया शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन भारतीय टीम को यहां सीमित ओवरों की वनडे और टी20 सीरीज में अपने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बगैर उतरना होगा. रोहित अभी भी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी हैम्स्ट्रिंग इंजरी को दुरुस्त करने (रिहैब) पर काम कर रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी गुरुवार को कहा रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास इसकी पूरी जानकारी नहीं हैं.

रोहित शर्मा को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनी गई किसी भी टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि नेशनल टीम के सेलेक्टर्स ने इस टीम दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में बाद में कुछ संशोधन किए, जिसके बाद रोहित को टेस्ट टीम में जगह मिली थी. लेकिन अब आशंकाएं हैं कि रोहित पहले दो टेस्ट मैच तक भी टीम इंडिया के खेमे में नहीं लौट पाएंगे. उनकी चोट अभी दुरुस्त नहीं हुई है.

भारतीय कप्तान ने आज कहा कि रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि रोहित बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए. विराट पहले वनडे से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

कोहली ने कहा, ‘चयन समिति की बैठक से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं हैं. इसमें कहा गया कि उन्हें आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. उन्हें चोट से संबंधित जानकारियां दी गई हैं और वह समझ गए हैं और वह अनुपलब्ध रहेंगे.’

TRENDING NOW

विराट ने बताया, ‘इसके बाद वह आईपीएल में खेले और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होंगे. लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहे. कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी. हम इंतजार कर रहे हैं.