×

पर्थ की पिच को लेकर ट्विटर पर भिड़े मिचेल जॉनसन-आकाश चोपड़ा

आईसीसी ने पर्थ की पिच ने नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच को औसत दर्जे की रेटिंग दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 22, 2018, 10:38 AM (IST)
Edited: Dec 22, 2018, 10:38 AM (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट के लिए ‘सही पिच कैसी हो’ इसे लेकर बहस छिड़ गई। जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और आकाश चोपड़ा भी शामिल हो गए।

जॉनसन ने पर्थ पिच का बचाव किया और लिखा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बदलाव के लिए, बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला देखना रोमांचक था। मैं वास्तव में ये जानना चाहूंगा कि एक अच्छी पिच क्या है? MCG में एक और रोमांचक मैच की उम्मीद है।” हालांकि चोपड़ा जॉनसन के ट्वीट के सहमत नहीं दिखे।

भारतीय कमेंटेटर ने ट्वीट किया, “आपने प्राकृतिक क्षय की बात की है जो समान उछाल पैदा करता है। वो गेंद पहले दिन ही समान उछाल का उदाहरण थी। खतरनाक नहीं लेकिन हां, चौथे दिन शमी ने जो स्पेल कराया वो खतरनाक लग रहा था, ऐसा लगा कि खिलाड़ी की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। इसलिए ये रेटिंग।”

जॉनसन जो कि अपने समय में कई घातक गेंद करना चुके हैं, उन्होंने कहा कि वो इससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक पिच देख चुके हैं, जिन्हें ऐसी रेटिंग नहीं दी गई थी। उन्होंने ट्वीट किया, “आप बेहद कमजोर मामला बना रहे हैं आकाश, आप ये कह रहे हैं कि एक स्पिनर की गेंद खतरनाक थी? क्या आपने नहीं देखा जब चार भारतीय पेसर अटैक ने बहुत सारी शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसे मैंने एक प्रशंसक के रूप में देखा और आनंद लिया। आपके लिए एक अच्छा विकेट क्या है?”

वहीं जॉनसन के अलावा पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भी पर्थ पिच का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया, “और फिर वो सोचते हैं कि टेस्ट क्रिकेट संघर्ष क्यों कर रहा है, ये एक जबरदस्त रोमांचक पिच थी, जिस पर सभी के लिए कुछ ना कुछ था। और मेरे विचार में, पिचों को ऐसा होना चाहिए।