×

कोच रवि शास्त्री ने रोहित-इशांत को लेकर जताई आशंका, बोले-ऐसे में दोनों का खेलना मुश्किल हो जाएगा

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ 6 से 8 दिसंबर के बीच प्रैक्टिस मैच खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 23, 2020 8:23 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.

रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और इशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालांकि अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है.

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दोनों को टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन को देखते हुए अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ 6 से 8 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.

‘आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते हैं’

शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे. वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने विश्राम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट श्रृंखला में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में विमान में होना होगा. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो यह मुश्किल होगा.’ शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक पर कब तक रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘अगर उसे लंबे समय तक विश्राम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि आपको पृथकवास को भी ध्यान में रखना है.’ रोहित ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह एनसीए में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग कर रहे है.

‘इशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है’

शास्त्री ने कहा , ‘ इशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है. आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे. जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट श्रृंखला में खेलना है, तो उसे अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी. नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा.’

TRENDING NOW

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं.