This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टीम इंडिया में शामिल हुए Rohit Sharma, खिलाड़ियों ने यूं किया वेलकम, देखें VIDEO
100% फिटनेस हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा ने अपना क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर लिया है. इसके बाद वह टीम इंडिया से कुछ इस अंदाज में जुडे़ हैं.
Written by Arun Kumar
Last Published on - December 30, 2020 7:04 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दो सप्ताह का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है और इसी के साथ बुधवार को वह मेलबर्न में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. भारतीय टीम ने यहां हाल ही में समाप्त हुए मेलबर्न टेस्ट में मेजबान कंगारुओं को हराकर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में 1-1 की बराबरी की है. सीरीज में बराबरी कर टीम इंडिया आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और इसके बाद रोहित के टीम से जुड़ने से टीम को और मजबूती मिलेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ रोहित के जुड़ने का एक वीडियो पोस्ट किया है. 44 सेकंड के इस वीडियो में रोहित टीम के खिलाड़ियों के साथ बारी-बारी गले मिल रहे हैं. इस दौरान टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोहित से पूछा, ‘आपका क्वॉरंटीन कैसा रहा मेरे दोस्त?’
Look who's joined the squad in Melbourne 😀
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि वह अधिक युवा महसूस कर रहे हैं.
रोहित को चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से मिलते हुए दिख रहे हैं. बता दें दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद कोच रवि शास्त्री ने सिडनी टेस्ट की रणनीति पर चर्चा की थी. तब रोहित को तीसरे टेस्ट में शामिल करने से पहले चीफ कोच ने कहा था कि 7 जनवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले उनकी फिटनेस को परखा जाएगा.
बता दें रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस कारण वह सीमित ओवरों की सीरीज और पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. रोहित अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए (NCA) में भी रहे. यहां उन्होंने अपनी फिटनेस भी हासिल की और पहले से अपना कुछ वजन भी कम किया है. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया को रोहित से बाकी के दो टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की आस है.
TRENDING NOW
इनपुट: भाषा