×

IND vs AUS: क्वींसलैंड में तीन दिन का सख्त लॉकडाउन लगने के बाद ब्रिसबेन टेस्ट पर खतरे के बादल छाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 8, 2021 11:40 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से क्वींसलैंड में तीन दिन का सख्त लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट का आयोजन खतरे में पड़ गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेट अधिकारियों के बीच ब्रिसबेन में मेहमान टीम को सख्त क्वारेंटीन नियमों से छूट दिए जाने को लेकर हुई चर्चा के मात्र 24 घंटे बाद इस लॉकडाउन की घोषणा की गई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 36,000 दर्शकों को आने की अनुमति दे दी थी लेकिन बदली परिस्थितियों में इसमें बदलाव हो सकता है।

सिडनी मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी तीन दिवसीय लॉकडाउन के कारण अगले सप्ताह से गाबा में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के कड़े जैव सुरक्षा नियमों के कारण ब्रिस्बेन में खेलने को लेकर हिचकिचाहट से पहले ही इस मैच पर आशंका के बादल मंडरा रहे थे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘होटल में आइसोलेशन में रह रहे एक कर्मचारी के ब्रिटेन में पाए गए नए प्रकार के कोविड स्ट्रेन से संक्रमित होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का समापन गाबा में करने की उम्मीदों को झटका लगा है।’’

सिडनी टेस्ट: रोहित-शुबमन की सधी शुरुआत; टी तक भारत 26/0

बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों को ब्रिसबेन में सख्त क्वारेंटीन नियमों से छूट दिलाने के लिए सीए को पत्र लिखा था। बीसीसीआई ने उसका ध्यान इस तरफ भी दिलाया कि भारतीय टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार सभी क्वारेंटीन नियमों का पालन किया था।

TRENDING NOW

जिसके बाद सीए ने भारत को मौखिक आश्वासन दिया है कि क्वींसलैंड सरकार के साथ एक समझौता हुआ है जिसके अनुसार खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ होटल के अंदर एक दूसरे से मिल सकते हैं लेकिन पता चला है कि भारतीय बोर्ड लिखित आश्वासन चाहता है। अगर चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में नहीं हो पाता है तो फिर इस मैच का आयोजन सिडनी में ही किया जा सकता है।