×

टीम इंडिया के सदस्‍य ने कहा- 'हम खुद के साथ चिड़ियाघर में जानवर जैसा बर्ताव नहीं चाहते हैं..'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2021 3:04 PM IST

ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्‍ट मैच के दौरान भारतीय टीम को सख्‍त क्‍वरंटाइन नियमों को पालन करना होगा. हालांकि भारतीय टीम इसके सख्‍त खिलाफ है. वेबसाइट क्रिकब्रज ने टीम इंडिया के एक सदस्‍य से बातचीत की. नाम नहीं बताने की शर्त पर क्रिकेटर ने उन्‍हें बताया कि वो चिड़ियाघर में जानवर की तर्ज पर रहकर नहीं खेलना चाहते हैं.

खिलाड़ी ने कहा, “ये विरोधाभासी है कि आप फैन्‍स को स्‍टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत दे रहे हैं और मैदान पर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को वापस होटल जाकर क्‍वारंटाइन रहने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसा तब हो रहा है जब हम कोरोना वायरस के टेस्‍ट में नेगेटिव पाए गए हैं. हम अपने साथ चिड़ियाघर में जानवरों जैसा बर्ताव नहीं चाहते हैं.”

भारत को अब अपना अगला मुकाबला सात जनवरी से मेजबान टीम के खिलाफ सिडनी में खेलना है. हालांकि वहां बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए टीम इस वक्‍त मेलबर्न में ही रुकी हुई है.

TRENDING NOW

सिडनी से ज्‍यादा कठोर क्‍वारंटाइन नियमों को ब्रिसबेन में लगाया गया है. ऐसे में टीम इंडिया की तरफ से वहां जाकर खेलने पर दिलचस्‍पी नहीं दिखाई जा रही है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इस वक्‍त क्‍वीन्‍सलैंड सरकार से अनुरोध कर टीम इंडिया के लिए नियमों में कुछ रियायत दिए जाने की जुगत में लगा है. भारतीय क्रिकेटर्स का कहना है कि उनके साथ ठीक वैसा ही सलूख किया जाए जैसा ऑस्‍ट्रेलिया के नागरिकों के साथ किया जा रहा है.