×

दिल्‍ली के 19 साल के गेंदबाज ने प्रैक्टिस सेशन में रोहित-धवन को किया क्‍लीन बोल्‍ड

रवि शास्‍त्री और शार्दुल ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 03, 2019, 05:23 PM (IST)
Edited: Nov 03, 2019, 05:25 PM (IST)

राजधानी में टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के नेट्स सेशन के दौरान एक हैरान करने वाला वाक्‍या हुआ। ि‍दिल्‍ली के एक युवा तेज गेंदबाज केशव डबास ने नेट्स सेशन के दौरान भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के विकट चटका दिए।

पढ़ें:- बॉल टैम्परिंग के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद पर लगा जुर्माना

केशव ‘सुरेंद्र खन्‍ना क्रिकेट अकादमी’ से खेलते हैं. उन्‍हें भारतीय बल्‍लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए लाया गया था। यह पहला मौका नहीं है जब केशव भारतीय टीम के बल्‍लेबाजों को प्रैक्टिस करा रहे हों। इससे पहले साल की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया टीम के भारत दौरे के दौरान भी केशव डबास ने भारतीय बल्‍लेबाजों को दिल्‍ली में नेट्स में प्रैक्टिस कराई थी।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक केशव की गेंद काफी मूव कर रही थी। वो पहले कार्यवाहक कप्‍तान रोहित शर्मा के बल्‍ले का एज निकलवाने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्‍होंने शिखर धवन को गेंदबाजी की। बल्‍ले और पैड के बीच में से उन्‍होंने गेंद को निकाल धवन को बोल्‍ड कर दिया।

पढ़ें:- विराट कोहली ने तीन सेकेंड में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए हां कर दी थी : सौरव गांगुली

बाद में उन्‍होंने इस उपलब्धि पर कहा, “मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्‍द नहीं हैं। क्‍या बोलूं कुछ समझ नहीं आ रहा है। मुझे पता है कि करियर में मुझे अभी काफी दूर तक जाना है। मैं उम्‍मीद करता हूं कि मेरा समना पूरा होगा।”

TRENDING NOW

शानदार गेंदबाजी के लिए कोच रवि शास्‍त्री और शार्दुल ठाकुर ने भी केशव डबास की तारीफ की।