×

U19 CWC 2020: भारत की नजर रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनने पर, जानिए कब और कहां देखें खिताबी मुकाबला

प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 9, 2020 8:06 AM IST

मौजूदा चैंपियन भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली बांग्लादेश की टीम भी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी.

ऑकलैंड में अर्धशतकीय पारी खेल रवींद्र जडेजा ने धोनी और कपिल देव को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

भारत ने पिछली बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. फाइनल का नतीजा जो भी हो खिताब एशिया में ही आएगा. भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था वहीं बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम 2000 के बाद 7वां फाइनल खेलेगी जब उसने पहला खिताब जीता था.

सीरीज हारने के बाद भी क्यों खुश हैं कप्तान विराट कोहली? नवदीप सैनी को लेकर कह दी बड़ी बात

प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली टीम इंडिया एशिया कप और इंग्लैंड में ट्राई सीरीज में बांग्लादेश को हरा चुकी है.

कहां खेला जाना है भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा.

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल (09 फरवरी 2020) दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.

कितने बजे होगा भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल मैच में टॉस ?

भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले में टॉस दोपहर 01 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का फाइनल मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स 1 और 3 पर होगा. मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर देखी जा सकती है.

टीम इंडिया कर सकती है अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब का बचाव : रोहित शर्मा

U19 World Cup, Semi-Final, Dream 11 Prediction: पाकिस्तान को पस्त कर लगातार तीसरी बार फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया

TRENDING NOW

पाक को पस्त करने के बाद भारतीय यंगिस्तान के लिए सीमा-पार से आया ये खास संदेश