×

India vs England: कुलदीप यादव को चेन्नई टेस्ट में मौका ना मिलने से भड़के फैंस

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 5, 2021 9:56 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के लिए स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है, जिसके बाद इस चाइनामैन गेंदबाज के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए, जिसके बाद भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी है। टीम इंडिया कुल पांच गेंदबाजों के साथ उतरी है। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

क्रिकेट फैंस कुलदीप को चेन्नई टेस्ट में मौका ना दिए जाने से नाराज हैं। चूंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका ना मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे पर इस गेंदबाज को मौके दिए जाने की बात कही थी।

कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी बयान दिया था कि कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अहम भूमिका में नजर आएंगे लेकिन चेन्नई टेस्ट में उन्हें मौका ना मिलने के बाद फैंस ने टीम मैनेजमेंट के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।

क्रिकेट समीक्षक और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, “जाहिर है, इंग्लैंड के खिलाफ इंबुलदेनिया के शानदार प्रदर्शन की वजह से शाहबाज नदीम को चुना गया है, जो एक बेहतरीन अनुभवी स्पिनर हैं। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि कुलदीप के लिए इसका क्या मतलब है। स्पष्ट रूप से टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें ज्यादा रेट नहीं कर रहा है।”