×

सिर्फ कुलदीप और राहुल नहीं पूरी टीम इंडिया ही है इंग्लैंड की मुसीबत

भारत की नजर आज सोफिया गार्डन्स में होने वाले दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात देते हुए टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 6, 2018 4:04 PM IST

पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें आज सोफिया गार्डन्स में होने वाले दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात देते हुए टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी।

इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है। उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी हैं। कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है। यह जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पूरी सीरीज में परेशानी का सबब होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jasprit-bumrah-ruled-out-of-odi-squad-against-england-shardul-thakur-called-in-724541″][/link-to-post]

भारत की बल्लेबाजी इंग्लैंड के लिए दूसरा चिंता का सबब है। मैनचेस्टर में लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थीं। वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं। राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में हैं।

इंग्लैंड की बात की जाए तो पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई खासा प्रभाव नहीं छोड़ सका था। बटलर के अलावा मेजबानों के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्‍टो , कप्तान इयोन मॉर्गन टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज हैं। इन सभी के ऊपर कुलदीप, चहल से निपटने का जिम्मा होगा।

गेंदबाजी में लियाम प्लंकट, डेविड विले को वापसी करनी होगी। वहीं स्पिन विभाग में मोइन अली और आदिल राशिद को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

TRENDING NOW

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।