×

चेन्नई टेस्ट: रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक से पहले दिन भारत का स्कोर 300/6

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 13, 2021 5:09 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर300 रन का स्कोर खड़ा किया। स्टंप तक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद हैं और अक्षर पटेसल (5) उनका साथ दे रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक लगाने वाले रोहित ने 231 गेंदो पर 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 149 गेंदो पर 67 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच और मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि जो रूट, ओली स्टोन को एक-एक सफलता मिली।

दिन की शुरुआत में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि भारतीय की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया ने पारी के दूसरे ही ओवर में शुबमन गिल का विकेट खो दिया था। गिल बिना खाता खोले ओली स्टोन के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

पहला विकेट गिरने के बाद रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा-रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी बनाई। इस बीच रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को शून्य पर आउट करने वाले पहले स्पिनर बने मोइन अली

58 गेंदो पर 21 रनों की पारी खेलकर पुजारा जैक लीच के ओवर में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। जिसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान कोहली जो मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हुए। कोहली के टेस्ट करियर में 11वीं बार ऐसा हुआ जब वो शून्य पर आउट हुए हों।

हालांकि कोहली, पुजारा के विकेट गिरने के बावजूद रोहित ने टीम इंडिया की पारी को संभाले रखा। रोहित ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी बनाई।

TRENDING NOW

73वें ओवर में रोहित-रहाणे की साझेदारी टूटी जब लीच ने रोहित को उछाल से मात देकर कैच आउट कराया। रोहित के आउट होने के बाद रहाणे भी अर्धशतक बनाकर अली की टर्न हुई गेंद पर बोल्ड हो गए।