×

विराट कोहली ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जो कुछ भी छुआ वो सोना बन गया: नासिर हुसैन

पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि ओवल कोहली का मिडास टेस्ट था और वो जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 7, 2021 4:36 PM IST

पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोहली ने मैच के पांचवें दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया।

हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, “मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि ये कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया। ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है। लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए।”

भारतीय टीम के लिए ये जीत शानदार है क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा।

हुसैन ने कहा, “हर गेंदबाजी बदलाव ने काम किया। जब कोहली ने चाय के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटन का विकेट लिया। ये कोहली का मिडास टेस्ट था और वो जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी। भारत अब सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि भारत ने शायद ही चौथे टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस किया होगा। हुसैन ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन ना होना भी अप्रासंगिक हो गया। लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा। कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे। मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे। जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था।”