Advertisement

मोइन अली को तीन नंबर पर भेजना सोचा समझा कदम था: जोस बटलर

साउथहम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट की जगह मोइन अली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

मोइन अली को तीन नंबर पर भेजना सोचा समझा कदम था: जोस बटलर
Updated: September 2, 2018 1:37 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन जब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जो रूट की जगह मोइन अली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो हर किसी को हैरानी हुई। दरअसल अली को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना उनकी अच्छी फॉर्म का फायदा उठाने के लिए इंग्लैंड टीम का सोचा समझा कदम था। टीम के उप-कप्तान जोस बटलर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दिए बयान में इस बात का जिक्र किया।

बटलर ने कहा, "ये पूरी तरह से रणनीतिक फैसला था, मोइन पिछले कुछ हफ्तों से शानदार फॉर्म में है। वो वॉरसेस्टर के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करता है और हमे लगा कि अगर वो इतना अच्छा खेल रहा है तो उसे तीन नंबर पर भेजना अच्छा कदम होगा। उसे शाम को ही ये बता दिया गया था।"

आगे भी तीन नंबर पर खेलेंगे अली!

बटलर से जब ये पूछा गया कि अली के तीसरे नंबर पर खिलाने का फैसला आगे भी जारी रहेगा या नहीं तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। उप-कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आगे ये होगा या नहीं लेकिन आज के लिए ये सही फैसला था। मुझे लगता है कि रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। लोग इस बारे में बहस करेंगे कि उसके लिए सही बल्लेबाजी नंबर कौन सा है लेकिन अंतर केवल एक गेंद का हो सकता है। इस वजह से मुझे नहीं लगता कि जो जैसा विश्व स्तर का खिलाड़ी इससे ज्यादा प्रभावित होगा।" बता दें कि रूट खुद भी चार नंबर पर खेलना पसंद करते हैं और यहां उनके आंकड़े भी बेहतर हैं।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement