×

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रहाणे ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत अब पुरानी बात

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 4, 2021 12:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में उप कप्तान की भूमिका में वापसी करने को तैयार हैं। रहाणे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत अब अतीत की बात हो गई है।

बुधवाप को चेपॉक में आयोजित अभ्यास सेशन के दौरान मीडिया से रूबरू हुए रहाणे ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया (का दौरा) खास था लेकिन अब ये अतीत की बात हो गई। हमने उस जीत का जश्न मनाया लेकिन अब हमारा पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर है।”

भारतीय उप कप्तान ने कहा, “हमें पता है कि इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उन्होंने श्रीलंका में अच्छे नतीजे हासिल किए। ये सीरीज मुश्किल होनी और हम उसके लिए तैयार हैं।”

भारतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल कर जून में होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की कर सकती है। इस पर रहाणे ने कहा, “अभी ये दूर है, हमारा लक्ष्य इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलना है।”

TRENDING NOW

अपने निजी प्रदर्शन के बारे में रहाणे ने कहा, “मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरे लिए बात टीम के आराम की थी ना कि मेरे अपने प्रदर्शन की।”