×

India vs England: इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए खिलाड़ियों के बैकअप भेजेगी BCCI

इंग्लैंड दौरे पर गए 24 सदस्यीय भारतीय टेस्ट स्क्वाड के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 24, 2021 9:42 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे पर गए 24 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड के तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बैकअप भेजने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड के वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), आवेश खान (Avesh Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हुए हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के 4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले फिट नहीं हो सकेंगे, ऐसे में बीसीसीआई बैकअप खिलाड़ी भेजने पर मजबूर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बोर्ड अधिकारी ने कहा, “ये बीसीसीआई का सोचा समझा फैसला है। पहले, जब बात केवल एक सलामी बल्लेबाज (शुभमन गिल) की थी तो बोर्ड को लगा कि स्क्वाड में अभिमन्यू ईश्वरन और केएल राहुल के तौर पर दो विकल्प हैं। लेकिन अब एक ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाज भी बाहर हो गया है। दौरे की अवधि को देखते हुए, बीसीसीआई विकल्प भेजेगा।”

अधिकारी ने कहा, “शायद यही कारण है कि राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार के मैच में पांच नए खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद देवदत्त पाडिक्कल को नहीं खिलाया। इंग्लिश हालातों में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए, भुवनेश्वर कुमार भी बैकअप हो सकते हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “यही कारण है कि बैकअप खिलाड़ियों को जल्द से जल्द भेजना जरूरी है। हम पहले टेस्ट मैच से केवल 10 दिन दूर हैं। वो पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर सकेंगे। बैकअप भेजने से भारत के किसी नए खिलाड़ी को खिलाने के लिए मजबूर होने का मामला भी खत्म हो जाएगा।”