×

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन: जडेजा ने जमाया अर्धशतक, भारत ने बनाई 71रनों की बढ़त

भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जडेजा ने जयंत यादव के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - November 28, 2016 11:48 AM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 3rd test match live, india vs england 3rd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live mohali
रवीन्द्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए जयंत यादव के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई © Getty Images

मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड पर 71 रनों की बढ़त बना ली थी। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर भारत को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से आगे ले गए। रविचन्द्रन अश्विन के शानदार अर्धशतक के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी अर्धशतक जमाया। इसके अलावा जयंत यादव ने भी जडेजा का पूरा साथ निभाया। लंच के समय खेल रोके जानें तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 354 रन बना लिये थे। भारत के लिए जडेजा 70 रन और जयंत 26 रन बना कर विकेट पर अभी भी टिके हुए हैं।

इससे पहले आज सुबह तीसरे दिन का खेल अश्विन और जडेजा ने आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ा। अश्विन आज भी शानदार लय में नजर आ रहे थे दिन की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका जमाया। पारी का 93वां ओवर लेकर आए वोक्स को उन्होंने 2 चौके जड़े। मगर 72 के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद को सीधा बटलर के हाथों में खेल बैठे। इस तरह भारत को दिन का पहला और पारी का सातवां झटका लगा। उन्होंने आउट होने से पहले जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई।[Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

TRENDING NOW

दूसरे छोर पर जडेजा ने जयंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया। आदिल रशीद की गेंद पर 1 रन लेकर जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर जयंत ने एक बार फिर बल्ले से प्रभावित किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत की बढ़त को 71 रन पहुंचाया।