×

IND vs ENG: एक खालिस टेस्ट गेंदबाज हैं Mohammed Siraj: पूर्व तेज गेंदबाज

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा, वह एक प्रॉपर टेस्ट बॉलर हैं. उन्हें गेंद को मूव कराने की क्षमता मिली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - March 5, 2021 11:25 AM IST

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG 4th Test) खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में इस गेंदबाज ने 2 विकेट अपने नाम किए. सिराज के ये दो विकेट तब आए, जब बॉलिंग के लिए हालात मुश्किल थे. सिराज के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन (Atul Wassan) ने कहा कि सिराज एक खालिस टेस्ट बॉलर हैं.

भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर समेट दी. इसमें भारतीय स्पिनरों ने 8 विकेट लिए सिराज ने कप्तान जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो के रूप मे 2 अहम विकेट लिए. सिराज के प्रदर्शन पर वासन ने आईएएनएस से कहा, ‘वह एक प्रॉपर (खालिस) टेस्ट बॉलर हैं. उन्हें गेंद को मूव कराने की क्षमता मिली है. भारतीय पिचों पर, आपको एलबीडब्ल्यू करने का बहुत मौका मिलता है क्योंकि गेंद नीचे रहती है. उनके पास ऐसा एक्शन है जो गेंद को मूव कराने में मदद करता है. वह सुधार कर रहे हैं और उन्हें एक तेज गेंदबाज के लिए जरूरी मानसिक सोच मिली है.’

मैच के बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘हम अधिक से अधिक दबाव बनाना चाहते थे. कप्तान और यहां तक की इशांत शर्मा ने कहा कि एक ही स्थान पर गेंद करो और ज्यादा वेरिएशन मत आजमाओ. अगर तुम दबाव बनाने मे सफल रहते हो तो विकेट मिलते रहेंगे.’

TRENDING NOW

सिराज ने वही किया और लगातार एक स्थान पर गेंद फेंकी. इस दौरान सिराज ने अपने एक्शन के साथ-साथ अपने शब्दों से भी इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया. बेन स्टोक्स के खिलाफ सिराज ने खासतौर पर स्लेजिंग की. इसका कारण पूछे जाने पर सिराज ने कहा, ‘उसने मुझे गाली दी थी. मैंने भी उसका जवाब दिया. बाद में विराट भाई ने मामला सम्भाल लिया.’