×

India vs England: इंग्लैंड रवाना होंगे पृथ्वी शॉ और जयंत यादव; सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 24, 2021 12:50 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी बयान के मुताबिक सूर्यकुमार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ऑलराउंडर जयंत यादव (Jayant Yadav) के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 24 सदस्यीय स्क्वाड के तीन खिलाड़ियों- शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई बैकअप खिलाड़ियों को यूके भेजेगा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “हां, पृथ्वी, सूर्या और जयंत इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। क्या वो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच में उड़ान भरेंगे (पृथ्वी और सूर्य श्रीलंका दौरे पर गई सीमित ओवर फॉर्मेट टीम का हिस्सा हैं) या उसके बाद, इस पर काम किया जा रहा है।”

बोर्ड अधिकारी ने कहा, “लेकिन हां, ये तीनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए हमारे बैकअप खिलाड़ी हैं। वे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद ही जा सकते हैं, लेकिन हमें तीन दिनों में पुष्टि मिल जाएगी।”

शॉ की फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है और अग्रवाल की मौजूदा लय खास अच्छी नहीं है। हालांकि, क्वारंटाइन नियमों को देखते हुए, ये स्पष्ट नहीं है कि सूर्यकुमार और शॉ अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद पहले टेस्ट के लिए समय पर पहुंच सकते हैं या नहीं।

जहां तक जयंत का सवाल है, उनकी बेहतर बल्लेबाजी क्षमता की वजह से उनके नाम को मंजूरी मिली है। उनके पास टेस्ट शतक है और जब तक रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की स्थिति में वो स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

TRENDING NOW

इसी तरह सूर्यकुमार उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकल्प बन सकते हैं जो कि फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। इस बारे में अधिकारी ने कहा, “किसी कारण से, अगर अजिंक्य पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं, तो वो केएल राहुल उनकी जगह नॉटिंघम टेस्ट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। टीम मैनेजमेंट को अभी भी विश्वास है कि अजिंक्य नॉटिंघम टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं।”